पंजाब

Fake पत्रकारों को लोगों ने मौके पर किया काबू, पहले की जमकर छित्तर परेड, फिर…

महानगर में फर्जी पत्रकारों को पकड़ने का मामला सामने आया है।

जालंधर : महानगर में फर्जी पत्रकारों को पकड़ने का मामला सामने आया है।  मिली खबर के अनुसार लोगों ने वडाला चौक के पास  फर्जी पत्रकारों को काबू किया है। पहले तो लोगों ने उनकी जमकर पिटाई की फिर इस बारे पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को फर्जी पत्रकारों को सौंप दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त फर्जी पत्रकार इलाके में लोगों को ब्लैकमेल करते थे। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह तीनों मिलकर करते थे और उनसे पैसे ऐंठते थे। यही नहीं उक्त फर्जी पत्रकार गैस सिलेंडर एजेंसी के कर्मियों को गैस निकालने और उनसे पैसे भी छीनते थे। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा तीनों फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि इनसे पूछताछ के बाद ही कई अहम खुलासे हो पाएंगे। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button