हरियाणा

नालसा द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं जागरूकता कार्यक्रम: सीजेएम

अधिवक्ता व अधिकार मित्र प्रत्येक रविवार को देंगे आम जनता को आवश्यक मार्गदर्शन

भिवानी, (ब्यूरो): मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार ने बताया कि नालसा द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में मार्च माह के दौरान गांव बापोड़ा के ग्राम सचिवालय में ग्राम विधिक देखभाल एवं सहायता केंद्र पर अधिवक्ता व अधिकार मित्र आम जनता को प्रत्येक रविवार को आवश्यक मार्गदर्शन देंगे। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए टेलीफोन नं. 01664-245933 व नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार पैनल अधिवक्ता और अधिकार मित्र (पैरा लीगल वालंटियर) को ग्राम विधिक देखभाल और सहायता केंद्रों में प्रतिनियुक्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button