करनाल में पानीपत की बुजुर्ग महिला को कार चालक ने कुचला, मकान मालिक को देने गई थी किराया
करनाल : करनाल जिले के घरौंडा में रेस्ट हाउस के सामने हाईवे क्रॉस कर रही बुजुर्ग महिला को कार ने कुचल दिया। बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। महिला मकान मालिक को किराया देने के लिए जा रही थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
किराये के मकान में रहती थी बुजुर्ग महिला
जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग आरती देवी पानीपत की गोपाल कॉलोनी की रहने वाली थी, जो अपने परिवार के साथ गढ़ी मुल्तान रोड पर चौटाला पेट्रोल के पास किराए के मकान में रहती थी। वीरवार की शाम आरती अपने पति बिल्लू के साथ गुरु नानक ढाबे पर मकान मालिक बंटी को किराए के पैसे देने के लिए जा रहे थे। उन्होंने ढाबे पर बंटी को पैसे दिए और हाईवे क्रॉस करके रेस्ट हाउस की तरफ आने लगे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने आरती को सीधी टक्कर मारी। टक्कर लगते ही आरती दूर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में लगी चोटों के कारण बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।