एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

बदमाशों ने दिनदहाड़े मशहूर टेलीकॉम शॉप पर बरसाई गोलियां, संचालक से मांगी थी एक करोड़ की फिरौती

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । पलवल । राजकुमार भाटिया । हरियाणा के पलवल में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है, जबकि पुलिस के हौसले पस्त होते नजर आ रहे हैं। पिछले एक माह में दो दर्जन से ज्यादा चोरियां होने के बाद आज दिनदहाड़े मोबाइल शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग ने शहर वासियों को हिला कर रख दिया। बताया गया है कि एक करोड़ रुपए की रंगदारी न देने के चलते बदमाशों ने सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत का माहौल पैदा किया है।

बिहार की तर्ज पर पलवल जिले में भी अपराध का ग्राफ इस कदर बढ़ता चला जा रहा है कि बदमाश व्यापारियों से रंगदारी की मांग करते हुए दिनदहाड़े कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाने से चूकते नजर नहीं आ रहे है। ऐसा ही एक मामला पलवल के पुराने जीटी रोड पर स्थित एक मोबाइल शोरूम पर देखने को मिला, 999 के नाम से इस मोबाइल शोरूम के संचालक को 22 जनवरी को नीरज फरीदपुरिया के नाम से एक करोड रुपए की रंगदारी न दिए जाने पर जान से हाथ धोने की धमकी दी गई थी। रंगदारी न मिलने पर करीब आधा दर्जन बदमाशों ने आज यानी शुक्रवार सुबह शोरूम खुलते ही डेढ़ दर्जन से ज्यादा फायर कर दहशत फैला दी। हैंरत की बात यह है कि इस शोरूम के आसपास करीब 1 किलोमीटर के एरिया में चार पुलिस थाने होने के बाद भी सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि बदमाश बेखौफ टहलते हुए हाथों में हथियार लिए शोरूम में घुसकर फायरिंग कर रहे हैं। बता दे कि पीड़ित शोरूम संचालक प्रवीण छाबड़ा ने 22 जनवरी को ही इस मामले में पुलिस को शिकायत दे दी थी। शहर थाने में मामला दर्ज कर प्रवीण को एक गणमन भी दे दिया गया था, पर जिस तरह से आज दिन दहाड़े शोरूम पर फायरिंग की गई। उसे लेकर पलवल के व्यापारी डरे हुए हैं। इसके साथ ही पिछले एक माह में पलवल में दो दर्जन से ज्यादा एक के बाद एक ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम दिए जाने की सीसीटीवी फुटेज भी वायरल होने के बाद पुलिस के हाथ खाली होना पलवल पुलिस पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा करती है। पीड़ित दुकानदार ने व्यापारियों से भी आह्वान किया है कि वह इस वारदात के बाद कल अपनी दुकानों को बंद रखें। हालांकि इस वारदात के बाद पलवल एसपी डॉक्टर अंशु सिंगला भी पुलिस की कई टीमों के साथ मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा बदमाशों की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं, जिससे कि जल्द से जल्द बदमाशो को गिरफ्तार किया जा सके। वही पलवल विधायक दीपक मंगला भी मौके का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे ।

Related Articles

Back to top button