हरियाणा

बिल्डर को दिया प्रोजेक्ट के बीच से रास्ता, सड़कों पर उतरे लोग

गुड़गांव:  दूसरे बिल्डर प्रोजेक्ट के लिए रास्ता देने से खफा सेक्टर-108 स्थित वेस्टरलीज सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि जिस बिल्डर को रास्ता दिया गया है उसने प्रोजेक्ट निर्माण के लिए और अपने प्रोजेक्ट के लिए जो रास्ता तय किया है वह उसी पर ही रहे। बिना किसी सलाह के उनके बिल्डर द्वारा दूसरे बिल्डर को रास्ता दे दिया गया है।

लोगों की मानें तो वेस्टरलीज बिल्डर द्वारा बनाए गए एक्सपीरिया प्रोजेक्ट में 950 प्लॉट धारक हैं। जब बिल्डर ने उन्हें प्रोजेक्ट बेचा था तो बताया गया था कि यह एक गेटेड सोसाइटी है, लेकिन आज तक इस सोसाइटी को कवर नहीं किया गया। वहीं अब बिल्डर ने मनमानी कर इसके साथ लगते आरओएफ बिल्डर को भी रास्ता दे दिया है । यह रास्ता उनकी सोसाइटी के 12 मीटर रोड पर दिया गया है जिससे न केवल अब उनकी सोसाइटी के बल्कि आरओएफ के रेजिडेंट्स भी प्रयोग करेंगे। ऐसे में उन्हें काफी परेशानी हो जाएगी। बिल्डर ने रास्ता देने के बाद सोसाइटी निवासियों को केवल अस्थाई तौर पर रास्ता देने के बारे में सूचित कर दिया जबकि रास्ता देने से पहले आरडब्ल्यूए के साथ सलाह की जानी थी।

लोगों का कहना है कि जब आरओएफ बिल्डर ने अपना प्रोजेक्ट बनाया तब उसके द्वारा जिस रास्ते का प्रयाेग किया गया था तो अब वह उस रास्ते का प्रयोग अपने रेजिडेंट्स के लिए क्यों नहीं कर रहा है। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन इसमें हस्तक्षेप करे और उनकी इस समस्या का समाधान करे।

Related Articles

Back to top button