Blogहरियाणा

भारतीय नागरिकता मिलते ही पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थियों में उमड़ा भावनाओं का सैलाब

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । फरीदाबाद । हि.स.। जिलाधीश विक्रम सिंह ने मंगलवार को 10 विदेशी नागरिकों को भारतीय नागरिकता प्रदान की है। नागरिकता अधिनियम 1955 की धारा 5 के अधीन भारत के नागरिक के रूप में रजिस्ट्री कृत करने अथवा धारा 6 के अधीन उसे देशीकरण संबंधी प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए उसके द्वारा प्रयोग की जाने वाली शक्तियों के तहत यह नागरिकता जिलाधीश विक्रम सिंह ने प्रदान की।

भारतीय नागरिकता लेने वालों में पाकिस्तान से रुकमा, अर्जुन, प्रेम दास, मदन लाल, भूरान, पूजा, हनुमान, राम कली, दयालु, ओम प्रकाश शामिल हैं। आपको बता दें पूरे देश में 13 जिलाधीशों को ही भारत सरकार ने विदेशी नागरिकों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने की शक्ति प्रदान की गई है। इनमें फरीदाबाद के जिलाधीश भी शामिल हैं। नागरिकता अधिनियम 1955 की धारा 16 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान देश के अल्पसंख्यक समुदायों के किसी भी व्यक्ति इनमें हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई को भारतीय नागरिकता देने का अधिकार जिलाधीश को प्रदान किया गया है। गुजरात के मोरबी, राजकोट, पाटन एवं बड़ोदरा, छत्तीसगढ़ के दुर्ग, बलोदा बाजार, राजस्थान के जालौर, उदयपुर, पाली, बाड़मेर व सिरोही, हरियाणा के फरीदाबाद तथा पंजाब के जालंधर के जिलाधीशों को भारत सरकार ने नागरिकता प्रदान करने का अधिकार दिया है।

पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता मिलने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उन्हें भारत माता चित्र, श्रीमद्भागवत गीता एवं भगवा पटके भेंट कर उनका वंदन – अभिनंदन किया गया। जिलाधीश विक्रम सिंह ने दस विदेशी नागरिकों को भारतीय नागरिकता संबंधी प्रमाण पत्र प्रदान की है। सभी नव भारतीय नागरिकों का मिष्ठान से मुंह मीठा कराया गया। उसके उपरांत सभी ने भारत देश के प्रति कर्तव्य पर्यन्ता की शपथ ली। संघ से मिले सम्मान से छलक आईं आंखे, उमड़ पड़ा भावनाओं का सैलाब।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरियाणा के प्रांत संपर्क प्रमुख श्रीमान गंगाशंकर मिश्र ने सभी दस पाकिस्तान के हिंदू शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता मिलने पर   भारत माता चित्र, श्रीमद्भागवत गीता एवं भगवा पटके भेंट कर उनका अभिनंदन किया। श्री मिश्र ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक विगत दो वर्षों से उनके जरूरी दस्तावेज जुटाने में लगे हुए थे। भारतीय नागरिकता मिलने के उपरांत अब इनका आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज तैयार  करवाना प्राथमिकता में शामिल है ताकि उन्हें केंद्र एवं राज्य की मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो सकें। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रयास है कि समाज एवं सरकार के सहयोग से सभी शरणार्थियों के लिए स्थाई आवासीय सुविधा उपलब्ध हो।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हरियाणा के प्रांत संपर्क प्रमुख श्रीमान गंगाशंकर मिश्र, व्यवस्थापक श्रीराम अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार शर्मा, सामाजिक सद्भाव संयोजक फरीदाबाद महानगर अरुण वालिया, सीमा जागरण मंच जिला संयोजक विमल खंडेलवाल सहित अन्य प्रबुद्धजन नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button