‘दिल्ली जाने की परमिशन हो तभी…’, किसानों को अंबाला के SP सुरेंद्र भौरिया की अपील
अंबाला : शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि अब हम 14 दिसबंर को दिल्ली कूच करेंगे। किसान कल दिल्ली कूच करेंगे। इस बारे में अंबाला के एसपी सुरेंद्र भौरिया ने बताया कि मेरी किसानों से अपील है कि वो दिल्ली जाने की परमिशन हो तभी वह आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि बिना परमिशन के आगे न बढ़ें। वहीं जब उनसे पूछा गया कि पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों पर फूल बरसाए गए तो उन्होंने कहा कि वो हमारे भाई है कोई दुश्मन नहीं हैं। अगर किसानों के पास परमिशन नहीं है तो उसे आगे नहीं जानें दिया जाएगा और इसके लिए पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम है।
फिर दिल्ली कूच के लिए तैयार किसान
गौरलतब है कि 13 फरवरी को किसानों ने दिल्ली कूच करने का ऐलान किया था जिसके चलते अंबाला प्रशासन द्वारा 11 फरवरी को ही थ्री लेयर की बैरीगेटिंग की गई थी और किसी को भी यहां से दिल्ली कूच नहीं करने दिया गया था। एक बार फिर से किसान कल दिल्ली कूच करने के लिए तैयार है। कल किस तरह की यहां स्थिति रहेगी, इस पर भी नजर रहेगी।