हरियाणा

अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में डीएवी के खिलाड़ी जति ने जीता स्वर्ण पदक

भिवानी, (ब्यूरो): अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक लेकर लौटे युवा कराटे खिलाड़ी जतिन का डी.ए.वी. शताब्दी पब्लिक स्कूल में पहुँचने पर स्कूल परिसर में प्राचार्या जगदीप कौर ने जतिन को फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर जतिन के माता-पिता का भी फूल मालाओं द्वारा स्कूल प्रशासन द्वारा अभिनन्दन किया। इस खुशी के अवसर पर स्कूल प्राचार्या जगदीप कौर ने कहा कि भारत के युवा कराटे खिलाड़ी जतिन ने एक बार फिर माता-पिता, स्कूल और देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने इंडोनेशिया के योग्याकार्ता शहर में आयोजित केमेनपोरा री कप योग्याकार्ता ओपन टूर्नामेंट में भाग लेकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता 29 से 31 अगस्त 2025 के बीच अमोंग्रागा स्पोर्ट हॉल में आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न देशों के खिलाडिय़ो ने भाग लिया। जतिन ने पुरुष कैडेट कुमाइट -52 किग्रा वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए आयोजकों और विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय खेल संस्थानों द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। इस टूर्नामेंट का आयोजन इंडोनेशिया गणराज्य के युवा एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से किया गया था। स्कूल प्राचार्या जगदीप कौर ने इस खुशी के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि जतिन की यह उपलब्धि न केवल उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है, बल्कि यह भारत के युवा खिलाडिय़ों के लिए एक प्रेरणा भी है। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमेन अनिल राव, वाइस चेयरमेन सत्यपाल आर्य, रिजिनल आफिसर सुनीता बहल, मैनेजर अजय अलावादी ने भी खिलाड़ी जतिन और उनके माता-पिता को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button