बाबा साहेब जयंती मुख्य जयंती समारोह की सभी तैयारियां पूरी
शहर में निकाली जाएगी बाबा साहेब के जीवन पर आधारित झांकियों की शोभा यात्रा
भिवानी, (ब्यूरो): संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह जानकारी देते हुए संत रविदास महासभा आयोजन कमेटी के प्रवक्ता परमहंस चोपड़ा ने बताया कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब की मुख्य जयंती समारोह पर हांसी रोड़ स्थित अंबेडकर चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब को माल्यार्पण करके किया जाएगा। उसके बाद पूरे शहर में बाबा साहेब के जीवन पर आधारित विभिन्न झांकियों की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस शोभा यात्रा के माध्यम से लोगों को बाबा साहेब की शिक्षाओं से अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा को आनंद परमानंद निगाणा धाम के संत बाबू जी साहेब झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह शोभा यात्रा अंबेडकर चौक से हांसी गेट, घंटाघर, दिनोद गेट, सराय चौपटा, जैन चौक, दादरी गेट, बावड़ी गेट, रोहतक गेट होते हुए बैंक कालोनी स्थित अंबेडकर भवन पर संपन्न होगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेश कुमार डीआरओ भिवानी, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान अधिवक्ता संदीप तंवर, वरिष्ठ अधिवक्ता रघुबीर सिंह रंगा, वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद दहिया, वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रह्मानंद, वरिष्ठ अधिवक्ता रिखीराम हांसी, अधिवक्ता रजत कल्सन हांसी, पूर्व एमसी शीला गौरा, भीम अवार्डी पहलवान मनोज सिवानिया, सरपंच सुदेश चांग, पूर्व एमसी ईश्वर सिंह मान, कर्मचारी नेता सुखदर्शन सरोहा, प्राचार्य रणवीर काजल, अधिवक्ता नीर केलास, प्रो. सुखवीर सिंह, बीडीसी अरूण धारेडू, रामनारायण चरखी दादरी, एमसी शिवकुमार गोठवाल, एमसी जयवीर सिंह रंगा, जोगेन्द्र सिंह जादू, मोहर सिंह सरोहा, चेयरमैन राजू मेहरा जताई शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वागत समिति का गठन किया गया है जिसमें सज्जन लोहिया, हरिश रंगा दुर्जनपुर, सत्यवान गोलपुरा, सुबेसिंह पंच बापोड़ा, कुलदीप छौक्कर, देव सिद्धार्थ, नवीन लोहिया, प्रवीन लोहिया, अनिता सरोहा को शामिल किया गया है।