अखिल भारतीय कालीरामण खाप का वार्षिक सम्मेलन 16 मार्च को
देशभर से कालीरामण समाज के लोग सम्मेलन में लेंगे भाग: खाप प्रधान कर्मबीर समाज से जुड़े अनुकरणीय लोगों को खाप करेगी सम्मानित: प्रधान कर्मबीर कालीरामण
भिवानी।
अखिल भारतीय कालीरामण खाप का वार्षिक सम्मेलन 16 मार्च को गांव सिसाय में स्थित कालीरामण भवन में मनाया जाएगा। वार्षिक सम्मेलन में समाज के अनुकरणीय (रॉल मॉडल) व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा व पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे वहीं हिसार जिला परिषद के चेयरमैन सोनू सिहाग अध्यक्षता करेंगे। वार्षिक सम्मेलन में देश भर से समाज से जुड़े लोग सम्मेलन शामिल होंगे।
खाप के राष्ट्रीय प्रधान कर्मबीर कालीरामण ने बताया कि अखिल भारतीय कालीरामण खाप का वार्षिक सम्मेलन 16 मार्च को गांव सिसाय में कालीरामण भवन में मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय प्रधान ने बताया की खाप सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अलख जगाने के साथ-साथ समाज को आगे बढाने व जोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि वार्षिक सम्मेलन में समाज से जुड़े अनुकरणीय व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए खाप ने एक पैमाना निर्धारित किया है जिसमें कालीरामण समाज से जुड़े आईएएस, एचसीएस, एचपीएस, एमबीबीएस व बीडीएस, अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर मैडल प्राप्त खिलाड़ी, सेना में कमीशन रैंक अधिकारी आदि शामिल हैं। राष्ट्रीय प्रधान कर्मबीर कालीरामण ने बताया कि सम्मेलन में प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा व पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु मुख्य अतिथि होंगे व जिला परिषद चैयरमैन सोनू सिहाग अध्यक्षता करेंगे।
अखिल भारतीय कालीरामण खाप के पूर्व राष्ट्रीय प्रधान सज्जन सिसाय, पूर्व राष्ट्रीय प्रधान वीरेंद्र संडवा व पूर्व राष्ट्रीय प्रधान महासिंह कालीरामण, खाप संयोजक रामस्वरूप देवबन, खाप महासचिव उमेद सिंह, पूर्व महासचिव अजीत सिसाय, रणवीर सिसाय व सुरेंद्र चंदाना, कोषाध्यक्ष कैप्टन सूबे सिंह आदि खाप पदाधिकारियों ने समाज के लोगों से सम्मेलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है। खाप पदाधिकारियों ने कहा है कि खाप के वार्षिक सम्मेलन में देशभर से समाज के लोग जुटते हैं जिसमें आपसी मेलजोल व भाईचारा बढ़ता है। पदाधिकारियों ने समाज के लोगों व मातृ शक्ति से भारी संख्या में सम्मेलन में पंहुचने की अपील की है।