उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

बरेली: कबूतर को मारने पर बौखलाया युवक, कुत्ते के तीन बच्चों को पटक-पटक कर मार डाला; FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर क्षेत्र से अमानवीयता का एक मामला सामने आया है. गजसिंहपुर गांव में एक युवक ने तीन पिल्लों को बोरी में डालकर पटक-पटक कर मार डाला. जानकारी के मुताबिक, गजसिंहपुर गांव में एक कुत्ते ने एक कबूतर को मार डाला. इससे बौखलाए गांव के संजीव नाम के एक युवक ने कुत्ते के तीन पिल्लों को बोरे में डालकर पटक-पटक कर मार डाला. इस दौरान जब गांववालों ने आरोपी को रोकने की कोशिश की, तो आरोपी गांववालों को गाली देने लगा.

गांववालों से झगड़ा करने पर आमादा हो गया. गांव के एक युवक ने पुलिस में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की संस्था पीपुल फॉर एनिमल्स को भनक हुई. संगठन के धीरज पाठक ने इसकी जानकारी अपने साथी गांव गजसिंहपुर निवासी शिवम सिंह को दी. शिवम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

घटना का CCTV फुटेज आया सामने

इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी कुत्ते के बच्चे के बच्चे को बोरी में डालकर पीटता हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान जब गांववालों ने उसे रोकने की कोशिश की और उसका विरोध किया तो आरोपी ने गांव वालों को भी नहीं छोड़ा. आरोपी ने उनके साथ गाली-गलौज करने लगा. इसकेबाद गांववालों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना के बाद पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी मौके से फरार हो गया.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया लिया जाएगा. संबंधित धाराओं के केस दर्ज कर पुलिस युवक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है.

Related Articles

Back to top button