अजीत बॉक्सिंग क्लब की आरजू आयरलैंड में लेेंगी प्रशिक्षण

भिवानी, ( ब्यूरो): अजीत बॉक्सिंग क्लब की महिला मुक्केबाज आरजू का आयरलैंड में बाक्सिंग के प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ है। कोच नवीन बल्हारा फ्रूटी ने बताया कि भारतीय बाक्सिंग टीम के साथ यूथ महिलाओं की मुख्य प्रशिक्षक अमनप्रीत के नेतृत्व में आयरलैंड में मुक्केबाजी का प्रशिक्षण हासिल करेंगी। उन्होंने बताया कि आरजू इससे पहले भी अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। क्लब प्रधान सुरेन्द्र सिवाच ने चयनित खिलाड़ी आरजू को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के बाद आरजू के खेल में और निखार आएगा। इस अवसर पर मनजीत अहलावत, शेर सिंह ग्रेवाल, सरपंच आशीष बैनिवाल, पूर्व पार्षद संदीप भारद्वाज, विकास पंघाल, डा. मनफूल ग्रेवाल, मा. अजय सुहाग, राजेश बैनिवाल, मोनू वर्मा, ओमबीर बैनिवाल, मनजीत सांगवान फौजी, विकास बेनीवाल, सतवेन्द्र सांगवान, कर्ण सिंह तंवर, धर्मबीर दुहन, अंतरराष्ट्रीय कब्ड्डी खिलाड़ी सोमबीर सिवाच, भिवानी बॉक्सिंग सचिव शशिकांत, सतीश सिवाच, जितेन्द्र बेनीवाल, भुपेन्द्र ग्रेवाल, अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज प्रवीन लीली, संजय लीली, बिजेन्द्र सिवाच, मनजीत, सुनील सिवाच, सोनू, अशोक शुरा, लाला शुरा, अमित बेनीवाल, राहुल कौशिक, रिंकु समेत अनेक खिलाडिय़ों व खेल प्रेमियों ने पदक विजेताओं का स्वागत किया।