सीजेएम रितु यादव ने किया नशा मुक्ति केन्द्र का निरीक्षण
फरीदाबाद, (ब्यूरो): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद की ओर से रितु यादव मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद ने सेक्टर-14 स्थित नशा मुक्ति केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्रों की कार्यप्रणाली पर निगरानी रखने तथा उनकी सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र में कुल 9 मरीज भर्ती पाए गए, जो सभी शराब की लत से मुक्ति पाने के लिए उपचारत थे। उस समय केन्द्र में कोई बाहरी (ओपीडी) मरीज उपस्थित नहीं था। निरीक्षण के दौरान मुख्य मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने वहां रह रहे लोगों से बातचीत की बातचीत के दौरान एक मरीज ने शिकायत की कि केन्द्र में पीने के पानी की व्यवस्था बाधित है और ताज़ा राशन भी उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस पर उपस्थित अधिकारी ने मरीजों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान कराया जाएगा। इस विषय पर जब केन्द्र इंचार्ज धर्मेंद्र से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि पानी का नल टूट गया है तथा प्लम्बर को मरम्मत हेतु बुला लिया गया है। इसके अलावा, निरीक्षण के समय ब्लू बर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एसजीएम नगर की 5 छात्राएँ इंटर्नशिप हेतु केन्द्र पर मौजूद थीं।




