करनाल में व्यक्ति पर चाकू से हमला: भाई को बचाने आया था पीड़ित, पैसे भी छीन ले गए बदमाश
करनाल : करनाल जिले के गांव कुड़क जागीर में हमलावरों से अपने भाई को बचाने आए व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे वह घायल हो गया। हमले के दौरान बदमाशों ने उसकी जेब से 5 हजार रुपये भी छीन लिए। मेडिकल करवाने के बाद पीड़ित ने तरावड़ी थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुड़क जागीर निवासी श्रीराम ने बताया कि कल शाम वह अपनी कार से घर लौट रहा था। शाम जटपुरा ठेका के पास कुछ युवक एक व्यक्ति से मारपीट कर रहे थे। जब वह कार से नीचे उतरा तो देखा कि आरोपी उसके भाई ऋषिपाल से मारपीट कर रहे थे। वह तुरंत बचाव के लिए भागा, लेकिन वहां मौजूद बदमाशों ने चाकू निकाल लिए और उसके पेट पर चाकुओं से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। इस बीच बदमाशों ने उसकी जेब से 5 हजार रुपये भी छीन लिए। व्यक्ति पर हमला करने वाले बदमाश मौके से फरार हो गए। परिजनों ने घायल राम को करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। राम फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।