हरियाणा

देश के देश के सबसे बड़े राजाजी नेशनल पार्क के पश्चात यमुनानगर के नेशनल पार्क कलेसर की सफारी कर सकेंगे पर्यटक

8 नवंबर को सीएम मनोहर लाल हथिनीकुंड पर वॉटर स्पोर्ट्स और पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों की भी करेंगे शुरुआत

न्यूज़ डेस्क हरियाणा। यमुनानगर। राकेश भारतीय। देश के सबसे बड़े राजा जी नेशनल पार्क के पश्चात हरियाणा के यमुनानगर के कालेश्वर नेशनल पार्क में जंगल सफारी की शुरुआत करने के साथ-साथ पर्यटकों को लुभाने के लिए हथिनी कुंड बेराज के निकट वॉटर स्पोर्ट्स व मोटर बोट आदि का शुभारंभ करने के लिए 8 नवंबर को सीएम मनोहर लाल आएंगे इसके अलावा वह जगाधरी में जनसंवाद कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। इस दौरे को लेकर जहां कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए है। वही जगाधरी से विधायक व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने सीएम मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर को जगाधरी विधानसभा के भाजपा संगठन के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की और तैयारियों का जायजा लिया। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सीएम मनोहर लाल के जन संवाद को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सीएम मनोहर लाल का जगाधरी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 8 नवंबर को सबसे पहले हथनीकुंड बैराज पर वाटर स्पोर्ट्स और पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों की शुरुआत करेगें, उसके उपरांत प्रतापनगर की आईटीआई परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनेगें, उसके बाद छछरौली के राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे और शाम को राजकीय आर्दश सीनियर सैकेण्डरी स्कूल परिसर जगाधरी में जनसंवाद कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की जनहित की सोच और जन कल्याण कारी योजनाओं से प्रभावित होकर मनोहर सरकार से लोग जुड़ रहे है और सरकार के प्रति जनता में विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा की सीएम मनोहर लाल के जनसंवाद को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम सफल हो रहे है। इन कार्यक्रमों में नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित हो रहा है तो वहीं वृद्धावस्था पेंशन के लिए पात्र बुजुर्गों को मौके पर ही पेंशन बनने का तोहफा भी मिल रहा है। इन जन संवाद कार्यक्रमों की जनता के बीच एक विशेष पहचान बनती जा रही है।

Related Articles

Back to top button