बीजेपी-जेजेपी के गठबंधन को अभय चौटाला ने बताया ठगबंधन, बोले- टूटने के बाद भी नेता कर रहे एक-दूसरे की मदद
इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला टोहाना पहुंचे और अग्रवाल भवन में कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में घर-घर जाकर इनेलो की नीतियों के बारे में लोगों को बताने के निर्देश दिए।
टोहाना (सुशील सिंघला): इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला टोहाना पहुंचे और अग्रवाल भवन में कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में घर-घर जाकर इनेलो की नीतियों के बारे में लोगों को बताने के निर्देश दिए।
वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए अभय चौटाला ने जेजेपी और बीजेपी गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने जेजेपी और बीजेपी के गठबंधन को ठगबंधन बताया। उन्होंने कहा ठगबंधन टूटने के बाद भी दोनों ही पार्टियों के नेता एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की नीतियों से लोग तंग आ चुके हैं और अब लोग मन बन चुके हैं कि लोकसभा चुनाव में 10 की 10 सींटे इनेलो की झोली में डालेंगे।
बीजेपी के 400 पार नारे को बताया हवाई
अभय चौटाला ने बीजेपी के 400 पार के नारे को हवा हवाई करार दिया और कहा कि हरियाणा में 75 पार का नारा लगाया गया था और 40 सीट भी नहीं आई। अब 400 पार का नारा दिया जा रहा है, बीजेपी की 200 सीट भी नहीं आएगी। अरविंद केजरीवाल को लेकर अभय सिंह चौटाला ने कहा कि उन्होंने घोटाला किया होगा तभी उन्हें गिरफ्तार किया गया है।