कानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी टायसन, अरबपति DCP का करीबी और D2 गैंग का सरगना

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और अरबपति डीसीपी के करीबी रहे अपराधी अयाज उर्फ टायसन को लेकर उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. टायसन के साथी अमजद उर्फ बच्चा की गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. अमजद ने पूछताछ में बताया कि टायसन डीसीपी की पिस्तौल लेकर खुद चलता था और उनके साथ कई ऑपरेशनों में शामिल रहा था.
पुलिस के मुताबिक अयाज उर्फ टायसन को अब कानपुर पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल किया गया है. हाल ही में उसने कृषि ज्ञान शुक्ला से जुड़े एक मामले में शिकायतकर्ता मनोहर शुक्ला को रोककर धमकी दी थी. मनोहर ने जब डीसीपी ऋषिकांत शुक्ला के खिलाफ शिकायत की तो टायसन ने खुलेआम धमकाते हुए कहा, “पंडित जी, शिकायत वापस ले लो, टायसन की गोली किसी का पता नहीं पूछती.“
डी2 गैंग के सफाए में डीसीपी की मदद
इस घटना के बाद मनोहर ने कोतवाली थाने में तहरीर देकर धमकी की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद टायसन की गिरफ्तारी के लिए कानपुर क्राइम ब्रांच अलर्ट मोड में आ गई थी. टायसन पहले डी2 गैंग के सफाए में डीसीपी की मदद करता था. उसकी मुखबरी और निशानदेही पर ही पुलिस ने रफीक बिल्लू समेत कई गैंग के सदस्यों का एनकाउंटर किया था. इसके बाद टायसन ने उसी गैंग की कमान खुद संभाल ली.
डीसीपी और अखिलेश दुबे तक पहुंच
टायसन, डी2 गैंग के सरगना अतीक का सौतेले चाचा का बेटा है. बचपन से ही वह अतीक की तरह अपराध जगत में नाम कमाने का सपना देखता था. पुलिस और गैंग दोनों से करीबी बनाकर उसने डीसीपी ऋषिकांत शुक्ला का खास गुर्गा बनने में देर नहीं लगाई. उसकी पहुंच डीसीपी और अखिलेश दुबे के दरबार तक मानी जाती थी. कानपुर क्राइम ब्रांच को हाल ही में इनपुट मिले थे कि टायसन किसी बड़ी वारदात जैसे हत्या की साजिश रच रहा है और इसके लिए उसने कुछ शूटरों से संपर्क भी किया था.
क्राइम ब्रांच कर रही टायसन से पूछताछ
टायसन का एक पुराना तरीका यह भी रहा है कि वारदात से पहले वह खुद किसी मामले में बेल कटवाकर जेल चला जाता था, ताकि बाद में आसानी से राहत पा सके. इसी रणनीति के तहत उसने हाल ही में एक मामले में अपनी जमानत रद्द कराने की कोशिश की, लेकिन कोर्ट ने उसे दूसरा बेल बॉन्ड दाखिल करने के लिए समय दे दिया. इस बीच पुलिस को उसकी योजना की भनक लग गई और क्राइम ब्रांच ने उसे दबोच लिया. क्राइम ब्रांच अब टायसन से गहन पूछताछ कर रही है. अगर जांच में डीसीपी के करीबी इस गुर्गे से जुड़े राज सामने आते हैं तो आने वाले दिनों में डीसीपी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.




