एक्सक्लूसिव खबरेंदिल्लीराष्ट्रीय

बढ़ सकती हैं AAP की मुश्किलें, मुख्यमंत्री केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED बनाएगी आरोपी

नई दिल्ली, 10 मई। दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय शुक्रवार को अदालत में चार्जशीट दायर करने जा रहा है। एजेंसी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाने जा रही है। केजरीवाल को मुख्य साजिशकर्ता बताते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी ट्रायल कोर्ट में चार्जशीट फाइल करेगी। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी (आप) को भी आरोपी बनाया जाएगा। पहली बार है जब किसी राष्ट्रीय दल को करप्शन के केस में आरोपी बनाया जाएगा।

वित्त वर्ष 2021-22 में दिल्ली सरकार की ओर से बनाई गई आबकारी नीति को लेकर ईडी और सीबीआई का दावा है कि इसमें भ्रष्टाचार हुआ। आरोप है कि विवादित नीति में शराब कारोबारियों को गलत तरीके से फायदा पहुंचाया गया और बदले में रिश्वत ली गई। ईडी का कहना है कि रिश्वत की रकम का सबसे ज्यादा फायदा आम आदमी पार्टी को मिला। आरोप है कि गोवा विधानसभा चुनाव में रिश्वत से मिली रकम का इस्तेमाल किया गया। यही वजह है कि ईडी आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाने जा रही है।

जानकारों का मानना है कि आरोपी बनाए जाने से आम आदमी पार्टी के लिए बेहद मुश्किल दौर की शुरुआत हो सकती है। पार्टी की संपत्ति, बैंक, अकाउंट से लेकर मान्यता तक पर संकट पैदा हो सकता है। ईडी के प्रावधानों को देखते हुए कुछ जानकारों का कहना है कि पार्टी के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी मुसीबत है।

Related Articles

Back to top button