उत्तर प्रदेश

PWD की लापरवाही से गिरा घर, परिवार का आरोप: मना करने के बावजूद ठेकेदार कराते रहे खुदाई

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी सड़क चौड़ीकरण का काम करा रहा है. इस दौरान वहां पोकलैंड से एक नाले की खुदाई चल रही थी. तभी नाले से सटा मकान भरभराकर गिर गया. गनीमत यह रही कि घर के सदस्य बाल-बाल बच गए. इस घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. शोर होता देख पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर और ठेकेदार समेत काम करने वाले मजदूर भाग निकले.

अब गांव के लोगों ने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. गुलरिहा क्षेत्र के टिकरिया बालापार में सड़क चौड़ीकरण काम पीडब्ल्यूडी करा रहा है. शनिवार शाम करीब 6 बजे ग्राम सभा मंगलपुर के जगदीशपुर टोला में पोकलैंड से नाला खुदाई का काम चल रहा था. रामगोपाल गुप्ता का घर नाले से सटा हुआ है, जिसमें 10 लोग रहते हैं. घर गिरने के बाद परिवार के सभी लोगों ने खेत में रात बिताई. इसके साथ ही उनके घर में चूल्हा भी नहीं जल पाया, जिस वजह से परिवार के लोगों को भूखा सोना पड़ा. उनके घर का कुछ ही हिस्सा बचा है.

रात में मकान भरभराकर गिर गया

रवि गुप्ता ने बताया कि पोकलैंड से नाला खोदते समय घर में कंपन हुआ. इंजीनियर और ठेकेदार से कहा गया कि पोकलैंड से नाला की खुदाई न कराएं. मजदूरों को लगाकर यह काम कराया जाए. इसके बाद भी वह नहीं माने और ठेकेदार ने कहा कि कुछ नहीं होगा. अगर नुकसान होगा तो उसका मुआवजा वह लोग देंगे. उन लोगों ने काम चालू रखा और शनिवार की रात मकान भरभराकर गिर गया.

PWD के ठेकेदार को बताया जिम्मेदार

इस दौरान घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम लोग सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे. PWD के अधिकारी और ठेकेदार इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए. क्योंकि यह लोग नाला चौड़ा खोदकर मिट्टी बेचने का काम कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button