स्पोर्ट्स
जिला न्यायालय परिसर में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न
भिवानी, 16 अगस्त। जिला न्यायालय प्रांगण में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेशन जज डी.आर. चालिया ने शिरकत की। समारोह में न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं गणमान्य व्यक्तियों की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिवानी और भिवानी पब्लिक स्कूल के सहयोग से किया गया। भिवानी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। वरिष्ठ नागरिकों के लिए “सम्मान से जीवन” अभियान के अंतर्गत झरवाई गांव की बुजुर्ग मातृशक्ति पारंपरिक हरियाणवी परिधान में विशेष आकर्षण का केंद्र बनीं। गांव की सबसे बुजुर्ग मातृशक्ति ने मुख्य अतिथि डी.आर. चालिया को आशीर्वाद स्वरूप पगड़ी पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
सेशन जज डी.आर. चालिया ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह हर भारतीय के आत्मगौरव और त्याग की स्मृति का दिन है। उन्होंने कहा कि हमें अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहकर समाज और राष्ट्र की उन्नति में योगदान देना चाहिए। न्यायपालिका का उद्देश्य आमजन तक न्याय को सरल और सुलभ बनाना है।
स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इन प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया और वातावरण देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया। अंत में नालसा और हालसा द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया।
सीजेएम सह सचिव पवन कुमार ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद करते हुए बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक सप्ताह तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान “सम्मान से जीवन, अधिकार से रक्षा” शीर्षक के अंतर्गत संचालित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत भीम स्टेडियम व जिला न्यायालय परिसर में जागरूकता डेस्क स्थापित किए गए हैं, जहां आमजन को उनके कानूनी अधिकारों और न्याय तक पहुंच के तरीकों की जानकारी दी जा रही है।
पवन कुमार ने बताया कि आगामी 13 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों को रखवाकर उनका निपटारा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोक अदालत की प्रक्रिया का लाभ उठाएं।
इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि आमजन नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 पर फोन करके निःशुल्क कानूनी सलाह प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त एक मध्यस्थता अभियान भी एक जुलाई से 30 सितम्बर तक चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से विवादों को आपसी समझौते के आधार पर सुलझाया जाएगा।
इस अवसर पर जिले के न्यायाधीशगण, न्यायालय का पूरा स्टाफ, स्कूली व कॉलेज के विद्यार्थी, अध्यापक तथा जिले के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
समारोह के समापन पर सभी ने देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए संकल्प लिया।