हरियाणा

बुजुर्गों ने संभाली पर्यावरण संरक्षण की कमान

बुजुर्गों ने युवाओं से आगे आने का किया आहवान

भिवानी,(ब्यूरो): पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए अब बुजुर्गों ने कमान संभाली है। इसी के तहत वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन के सदस्य जहां चौ. बंसीलाल पार्क में पौधों की देख रेख करते हैं। वहीं एसोसिएशन के सदस्य सेवानिवृत जेई रामजीलाल, लाला पृथ्वी, हरीराम, नथुराम सैनी, विजय गोयल, रणसिंह सिगड़, श्रीपाल, प्रेम मारोठिया व एसोसिएशन के प्रधान एवं एक विचार-एक सोच मंच के संरक्षक डीएस नागर ने पौधा रोपण अभियान चलाया। इस अभियान के तहत फूलदार व छायादार पौधे रोपित किए। इसके साथ-साथ उन्होंने युवाओं का अहवान करते हुए कहा कि वे अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी देखरेख की जिम्मेवारी लें। पर्यावरण प्रदुषण को केवल पौधों के सहारे की कम किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button