डॉक्टर बन गया बंदर! केबिन में कुर्सी पर बैठा और दवाई की चेक… Video हो रहा वायरल

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक बंदर का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक बंदर हॉस्पिटल में आता है और डॉक्टर साहब की टेबल पर बैठकर सारे सामान को एक-एक कर चेक करता है. डॉक्टर साहब बंदर को केला देने की कोशिश करते हैं. लेकिन बंदर केले को नहीं लेता और फिर से टेबल पर रखी दवाई को खोल कर चेक करता है.
इसके बाद वह डॉक्टर की चेयर पर रखे भगवा तौलिए को देखकर उसपर बैठ जाता है. डॉक्टर के केबिन में मौजूद मरीजों को ये बंदर कुछ नहीं कहता और कुछ देर बाद हॉस्पिटल में रहने के बाद वहां से चला जाता है. ये वायरल वीडियो सहारनपुर के गंगोह कस्बे के लखनौती रोड स्थित एक हॉस्पिटल का है, जहां एक बंदर डॉक्टर आशीष शर्मा के केबिन में आ गया था.
दवाई चेक करने लगा बंदर
डॉक्टर आशीष उस समय मरीजों को देख रहे थे. अचानक से आए इस बंदर को देखकर पहले तो सभी लोग डर गए. लेकिन जब बंदर आराम से टेबल पर बैठ गया और बारी बारी से सभी चीजों को चेक करने लगा तो डॉक्टर और मरीजों के दिल से डर दूर हुआ. डॉ साहब ने इन बजरंगी के लिए केला भी मंगवाया. लेकिन बंदर ने केले की तरह देखा तक नहीं और अपने चेकिंग के काम में लगा रहा.
लोग कर रहे मजेदार कमेंट्स
वहीं डॉक्टर की चेयर पर लगे भगवा रंग के तौलिए पर जब बंदर की नजर पड़ी तो वो पहले तो उससे चिपक गया और फिर आराम से बैठ गया. कुछ देर तक बंदर की वजह से डरने वाले डॉक्टर और मरीज बंदर की इन हरकतों को देखकर हंसने लगे. वहीं जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स देखने को मिले.
कुछ लोगो ने वीडियो देखकर बंदर को डॉ साहब बताया तो एक ने लिखा, ‘सीएमओ साहब ने हॉस्पिटल की जांच की’. इसके साथ ही कुछ लोगों ने ‘जय बजरंग बली’ भी लिखा. ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे है