मध्यप्रदेश

लालच के चक्कर में गवाएं पत्नी के गहने, 5 लाख में खरीदी नकली सोने की चेन; इंडियन कॉफी हाउस के मैनेजर को कैसे ठगा?

मध्य प्रदेश के माधव नगर थाना क्षेत्र में सोने के नाम पर ठगी का एक मामला सामने आया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के ठगों ने खुदाई के दौरान मिले सोने को बेचने के नाम पर एक मैनेजर को पहले असली सोना चेक कराया और बाद में नकली सोना बेचकर गायब हो गए. मैनेजर को जब इस ठगी का पता चला तो उन्होंने ठगों को कई फोन किए, लेकिन जब उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ तो इसकी शिकायत थाने में की, जिसके बाद इन ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया.

दरअसल, इंडियन कॉफी हाउस के मैनेजर मुरली कृष्णा पीवी, जो केरल के कलियम परमवील हाउस के रहने वाले हैं. उनके पास 5 मई को दो लोग पहुंचे थे. उन्होंने अपने आप को उत्तर प्रदेश के झांसी के रहने वाला और नाम मनीष और वेणु बताया था. दोनों ने मुरली मैनेजर को बताया था कि वह दोनों मजदूरी का काम करते हैं और उन्हें राजस्थान के कोटा में एक मकान को तोड़ने के दौरान कुछ सोना मिला है, लेकिन पैसे की जरूरत होने की वजह से वह इस सोने को बेचना चाहते हैं.

असली के नाम पर दे दी नकली चेन

मनीष और वेणु ने अपनी बात पर यकीन दिलाने के लिए मैनेजर मुरली को उस सोने को चेक करने के लिए भी दिया, जो असली था. इसके बाद मुरली को दोनों पर विश्वास हो गया और उन्होंने सोने की एक चेन लेने के लिए 5 लाख रुपए में सौदा भी कर लिया, लेकिन इतनी बड़ी राशि को जुटाने के लिए मुरली ने 10 दिन का समय मांगा. 16 मई को मनीष और वेणु ने चामुंडा माता चौराहा पर 5 लाख की राशि लेने के बाद मुरली को सोने की एक चेन दी. मुरली उस समय तो यह चेन लेकर चले गए, लेकिन जब एक दिन बाद उन्होंने चेन को चेक कराया तो पता चला कि वह चेन नकली है. अपने साथ हुई इस ठगी पर मुरली ने मनीष और वेणु को कई फोन किया, लेकिन दोनों के मोबाइल नंबर बंद आए. इसके बाद उन्होंने दोनों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई.

पत्नी के गहने बेचकर खरीदी चेन

इस पूरे मामले की शिकायत माधव नगर थाने में 17 मई को ही कर दी गई थी. पुलिस ने घटना के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद धोखेबाजों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस की जांच में सामने आया कि मैनेजर ठगों के झांसे में आ गए. क्योंकि दोनों ने चेक करने के लिए असली सोने की चेन दी थी, लेकिन बाद में चेन बदलकर नकली दे दी. मैनेजर ने 10 दिनों के समय में पत्नी के असली गहने बेचे और 5 लाख इकट्ठा कर धोखेबाजों से नकली चेन खरीद ली थी.

Related Articles

Back to top button