हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन की राज्य की बैठक का हुआ आयोजन
भिवानी, 1 जून। हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन सम्बंधित अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन राज्य प्रधान हरिओम राठी की अध्यक्षता में किया गया । संगठन की बैठक में बोलते हुए राज्य प्रधान हरिओम राठी ने कहा कि गरमी की छुट्टियों में एफएलएन के पांच दिवसीय कैम्प न लगाये जाएं । राज्य महासचिव बलजीत पूनियां ने बैठक का संचालन करते हुए बताया कि संगठन का मुख्य एजेंडा शिक्षकों की समस्याओं का निपटारा तथा मांगो के लिए रूपरेखा तैयार की गई है । राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष जंगबीर कासनियां ने कहा कि टीचर्स के ऊपर अनावश्यक कार्य न थोपे जाएं और शिक्षकों के तबादले जल्द से जल्द किये जाएं ।
कोषाध्यक्ष चतरसिंह ने बताया कि यदि छुट्टियों में सेमिनार लगाये गए तो हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन द्वारा बहिष्कार किया जा सकता है। संगठन मौलिक शिक्षा विभाग और हरियाणा सरकार से मांग करता है कि प्राइमरी टीचर्स के सेमिनार ग्रीष्म कालीन छुटियों में न लगाई जाए। बैठक में राज्य भर से राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रदेश संरक्षक वीरेंद्र रुहिल,विशेष आमंत्रित सदस्य राजेश बडाला, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जंगबीर कासनियां, प्रदेश उपाध्यक्ष श्योप्रकाश,धर्मेंद्र यादव,देवेंद्र सांगवान युद्धवीर सहारणसभी प्रदेश उपाध्यक्ष,वेदपाल सहारण,यमुनानगर जिला अध्यक्ष अमित ढिल्लों, भिवानी जिला अध्यक्ष राजेश कालुवास, जींद जिला अध्यक्ष जगमेंद्र सिंह,हिसार जिला प्रधान रणधीर बुरा,रोहतक जिला प्रधान रमेश सिवाच, गुरुग्राम से सुनील गुप्ता और देवेंद्र सांगवान,लखन यादव जिला प्रधान रेवाड़ी,नवीन कुमार सचिव यमुनानगर,कमल सिंह बजाड़ जिला अध्यक्ष चरखी दादरी, चतर सिंह जिला फरीदाबाद, बिजेंद्र सिंह जिला प्रधान सोनीपत, राजकुमार जालवाल, जयकमल आदि उपस्थित रहे।




