बिहार में किसान कल्याण संवाद… बक्सर में डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक

बिहार के बक्सर जिले में 22 अप्रैल यानी मंगलवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में किसान कल्याण संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इससे किसानों को काफी लाभ होगा. यह संवाद कार्यक्रम राज्य सरकार द्वारा किसानों की भागीदारी बढ़ाने, योजनाओं की जानकारी देने और उनकी समस्याओं को समझकर समाधान निकालने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है.
इस अवसर पर कृषक युवा कल्याण सम्मान के तहत जिले के उन युवा किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने कृषि में नवाचार, जैविक खेती, बागवानी, फूलों की खेती, या तकनीकी उन्नयन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है. यह सम्मान उन्हें प्रोत्साहित करेगा और अन्य किसानों को भी प्रेरणा देगा.
जिला कृषि टास्क फोर्स का गठन
इसके साथ ही जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें कृषि विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी. इस बैठक में जिला प्रशासन, कृषि विभाग, कृषि वैज्ञानिक, तकनीकी विशेषज्ञ एवं किसान प्रतिनिधि भाग लेंगे.