सीबीएलयू में करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

भिवानी, (ब्यूरो): चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी की अध्यक्षता एवं कुलसचिव डॉ भावना शर्मा की देखरेख में करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एमडीयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रो. कृष्णकांत शर्मा मुख्य वक्ता थे। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन विज्ञान में स्नातक और स्नातकोत्तर के बाद चुने जाने वाले करियर के बारे में जागरूक किया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि आप बहुविषयक क्षेत्रों में शोध कर सकते हैं और अपनी रुचि का विषय चुन सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के करियर विकल्पों और अवसरों से संबंधित सभी सवालों के जवाब दिए और माइक्रोबायोलॉजी में अपने शोध के अनुभव साझा किए । उन्होंने विद्यार्थियों से कौशल हासिल करने पर जोर दिया और कहा कि ये कौशल विद्यार्थियों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे तथा विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि हर विद्यार्थी में अपार क्षमता है। विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के विद्यार्थी हार्वर्ड जा सकते हैं। डीन प्रो. सुरेश मलिक ने कॉलेज के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और कार्य प्रणाली से अवगत कराया। उन्होंने परीक्षाओं के सुचारू संचालन और समय पर परिणाम घोषित करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। डॉ. अश्वनी कुमार ने सभी का धन्यवाद प्रस्ताव दिया। कार्यक्रम में डॉ. सुधा, प्रीति, रेखा, ललिता विश्वविद्यालय, भिवानी एवं लोहारू कॉलेज के जीवन विज्ञान के सभी विभागों, बीएमएलटी के विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी उपस्थित थे।