डा.कांता गौड़ व रीना भारद्वाज को जिला ब्राह्मण विकास परिषद ने किया सम्मानित

भिवानी (ब्यूरो): जिला ब्राह्मण विकास परिषद ने सोमवार को यहां सैक्टर 13 स्थित आशीर्वाद भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर डा.कांता गौड़ पूर्व प्राचार्या पंडित सीताराम शास्त्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को लाईफ टाईम अचिवमेंट अवार्ड एवं बेस्ट प्रिंसीपल का अवार्ड मिलने पर सम्मानित किया गया। वहीं शिक्षा जगत में रीना भारद्वाज को दो बार नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने व गुरू जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में हिन्दी विषय में टॉपर स्थान प्राप्त करने पर हरियाणा सरकार द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान सम्मानित किए जाने पर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। संस्था द्वारा दोनों विभूतियों को शॉल ओढ़ाकर व पुष्प मालाएं प्रदान कर एक सादे समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा पहुंचे व कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद सीलकराम कौशिक ने की। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राजबीर धारेडू ने बताया कि ये दोनों विभूतियां समाज की धरोहर हैं। जिस पर हमारे पूरे समाज को गर्व है। डा.कान्ता गौड़ ,जिन्होंने अपनी मेहनत व परिश्रम से पंडित सीताराम शास्त्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को ऊंचा उठाया और छात्र संख्या अढ़ाई सौ से लगभग आठ सौ का अंक छुआ दिया। इन पर हमें गर्व है। उन्होंने कहा कि रीना भारद्वाज जोकि गांव धारेडू के एक साधारण परिवार से है ने दो बार नेट की परीक्षा की उत्तीर्ण की है। सरकार ने उनकी सफलताओं को अंकित किया है। स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर सरकार द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया है। इन दोनों विभूतियों को सम्मानित करते हुए आज संस्था स्वयं अपने आप को सम्मानित अनुभव कर रही है। इस अवसर पर शिक्षाविद कमल नैन वशिष्ठ, पवन शर्मा एडवोकेट, आनंद शर्मा धारेडू, रामोतार शर्मा सेवानिवृत एसबीआई बैंक अधिकारी, अशोक शर्मा पीएनबी बैंक सेवानिवृत अधिकारी, शिवनारायण वशिष्ठ, मदन पाल आरएसएस अधिकारी, अनिल वत्स सचिव ब्राह्मण विकास परिषद, डा.अनिल गौड़, आशुतोष गौड़, मनीष शर्मा, महेन्द्र कागजी, प्रो. आशुतोष शर्मा, संगीतज्ञ पवन कौशिक, शालिनी व हेमंत धारेडू समेत अनेक लोग मौजूद थे।