मुआवजा न मिलने से किसानों में रोष, अनिश्चितकालीन धरना आज से

चरखी दादरी, (ब्यूरो): बीते सप्ताह हुई ओलावृष्टि के बाद से गांव लाड के किसानों में रोष बना हुआ है। किसानों ने स्पेशल गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजे की मांग को लेकर नेशनल हाईवे 334बी पर धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने फैसला लिया कि शुक्रवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। वहीं बाढड़ा एसडीएम दलजीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर किसानों से बातचीत कर समाधान का आश्वासन दिया।
गांव लाड के मुख्य बस स्टैंड पर बृहस्पतिवार को किसान नेता कृष्ण कुमार व सरपंच प्रधुमन शर्मा की अध्यक्षता में कई गांवों के किसानों ने धरना शुरू किया। किसानों ने कहा कि ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों की स्पेशल गिरदावरी नहीं होने व उचित मुजावजा की घोषणा नहीं होने पर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। इस दौरान किसान नेता सोमबीर घसोला की अगुवाई में किसानों ने मौके पर पहुंचे एसडीएम दलजीत सिंह व पूर्व विधायक सोमबीर सिंह को ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर मंदरूप, भरथ सिंह, मांगेराम, अभय सिंह, सोमबीर नंबरदार, अजीत सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
फोटो संख्या 6 बीडब्ल्यूएन 12
चरखी दादरी के गांव लाड में बृहस्पतिवार को एसडीएम व पूर्व विधायक को ज्ञापन सौंपते किसान।