बजट में 12 लाख की इनकम टैक्स फ्री होने के बाद सबकी उम्मीदें रिजर्व बैंक से हैं. दरअसल, RBI की MPC बैठक चल रही है जिसका फैसला कल यानी शुक्रवार को होगा. लोगों को उम्मीद है कि इस बार उन्हें महंगी लोन EMI से राहत मिल सकती है और रिजर्व बैंक लोगों की लोन EMI होने पर बड़ा फैसला सुना सकता है. इस बार माना जा रहा है रेपो रेट में RBI कटौती कर सकता है. इस बात के पूरे आसार है कि आरबीआई आपने पॉलिसी रेट यानी रेपो रेट में एक चौथाई फीसदी की कटौती का कर सकता है.
वित्त मंत्री ने क्या दिया हिंट
ब्याज दरों में कटौती की संभावना इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इकोनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा है कि रेट कट के फैसले पर आरबीआई अपना फैसला लेने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है. वहीं, रिजर्व बैंक भी ये मानने लगा है कि सिस्टम में ज्यादा कैश की सप्लाई की जरूरत है. ऐसे में इन सब चीजों के मद्देनजर रेपो रेट में इस बार एक चौथाई फीसदी की कटौती की जा सकती है. रेपो रेट को मौजूदा लेवल 6.50 फीसदी से घटाकर 6.25 फीसदी किया जा सकता है. बता दें, रिजर्व बैंक ने फरवरी 2023 के बाद रेपो रेट में कोई कटौती नहीं की है.
क्यों नहीं हो रही थी कटौती?
संजय मल्होत्रा से पहले रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे शक्तिकांत दास ने उच्च महंगाई का हवाला देते हुए रेपो रेट में कटौती नहीं की थी. लेकिन अब माना जा रहा है संजय मल्होत्रा अपने पॉलिसी घोषणा में रेपो रेट में कटौती का ऐलान कर सकते हैं.
बजट में मिली राहत
वित्त मंत्री ने एक फरवरी 2025 को बजट पेश करते हुए मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी थी. उन्होंने न्यू इनकम टैक्स रिजीम में टैक्सपेयर्स को 12 लाख रुपये तक सालाना इनकम पर टैक्स छूट का तोहफा दिया है. इससे टैक्सपेयर्स अब ज्यादा बचत भी कर सकते हैं और खर्च भी. वहीं अब इकोनॉमी को बूस्टर डोज देने के लिए RBI भी रेट में कटौती कर सकता है जिससे आम लोगों को सस्ते कर्ज मिल सकते हैं.