उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

कासगंज: चंदन गुप्ता हत्याकांड में 28 आरोपी दोषी करार, दो बरी, कल सुनाई जाएगी सजा

उत्तर प्रदेश के कासगंज में साल 2018 हुए चंदन गुप्ता हत्याकांड मामले में NIA कोर्ट ने 28 लोगों को दोषी माना है, इसके अलावा अन्य आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है.

पूरा मामला 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान हुआ था. उसी दिन चंदन गुप्ता नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद पूरे देश का सांप्रदायिक माहौल गरमा गया था.

हत्या के बाद कई दिनों तक कासगंज में हिंसा देखने को मिली थी. इस दौरान भीड़ ने कई वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की थी. मामला बढ़ता देख PAC और RAF की कई कंपनियां तैनात की गईं और कासगंज छावनी में तब्दील कर दिया गया था.

Related Articles

Back to top button