उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

‘बांग्लादेश बना दूंगा…’, तांत्रिक ने दी धमकी, पुलिस से शिकायत की तो तोड़ दिया पड़ोसन का जबड़ा

यूपी के बरेली जनपद से एक दिलदहलाने वाली खबर सामने आई. यहां एक व्यापारी की मां पर दिनदहाड़े हमला किया गया. आरोप है कि कट्टरपंथी अली मोहम्मद नाम के शख्स ने व्यापारी की बूढ़ी मां पर दुकान में घुसकर जानलेवा हमला किया. महिला ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ तंत्र-मंत्र का मामला दर्ज करवाया था जिसके बाद से आरोपी बौखलाया हुआ था. उसने महिला और उसके पूरे परिवार को धमकी भी दी थी.

पूरा मामला बरेली के थाना सिरौली कस्बे का है. यहां बुजुर्ग महिला मीना गुप्ता के बेटे अंकित गुप्ता ने बताया कि वो किराने की दुकान चलाते हैं. व्यापारी अंकित ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला अली मोहम्मद बेहद कट्टर विचारों का है और जादू-टोना करता रहता है. कुछ दिनों पहले वह घर के सामने आग जला रहा था तो उसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया था. अली मोहम्मद की इस खुराफात के बारे में थाने में शिकायत भी की थी लेकिन पुलिस ने मामले को हल्के में लिया और उसके खिलाफ उस समय कार्रवाई नहीं की.

महिला का तोड़ दिया जबड़ा

उस वक्त कार्रवाई न होने से कट्टरपंथी अली मोहम्मद के हौसले और बढ़ गए और वह परिवार को सबक सिखाने की योजना बनाने लगा. पीड़िता के बेटे ने बताया कि 13 अगस्त को मां मीना गुप्ता प्रतिष्ठान पर अकेली बैठी थीं तो अचानक अली मोहम्मद हाथ में लोहे की रॉड लेकर वहां आ पहुंचा और उनपर जानलेवा हमला कर दिया. अली मोहम्मद ने मीना गुप्ता का गला दबाने की कोशिश की. वह चीखीं तो उसने लोहे की रॉड से उनका जबड़ा तोड़ दिया. हमले में मीना गुप्ता के कई दांत टूटकर गिर गए और पूरा जबड़ा फ्रेक्चर हो गया.

परिवार ने दी आत्महत्या की धमकी

घटना के समय आसपास कई लोग मौजूद थे, लेकिन अली मोहम्मद की दहशत की वजह से कोई भी मीना को बचाने के लिए आगे नहीं आया. घायल मीना के परिवार का कहना है कि कट्टरपंथी अली मोहम्मद ने धमकी दी है कि घर-दुकान छोड़कर भाग जाएं वरना हालात पाकिस्तान-बांग्लादेश जैसे कर देगा. पीड़ित के बेटे का कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह मुख्यमंत्री कार्यालय में जाकर आत्महत्या कर लेगा. वहीं आरोप है कि पुलिस ने पैसे लेकर आरोपी अली मोहम्मद को छोड़ दिया है. पीड़ित का यह भी आरोप है कि वह अब डरा हुआ है उसे बार-बार धमकी मिल रही है. बेटे ने बताया कि आरोपी जब से छूटा है उसके बाद से वह खुलेआम घूम रहा है और धमकियां दे रहा है.

Related Articles

Back to top button