भिवानी, (ब्यूरो): भिवानी तहसील कार्यकारिणी के आह्वान पर अपना हक लेने के लिए तहसील भिवानी के पटवारी व कानूनगो पटवार भवन में सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक सांकेतिक धरना पर बैठे। मंच संचालन सुमेर कानूनगो ने किया। पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के जिला उप प्रधान विकास राठी ने बताया कि पटवारियों पर कार्य का अतिरिक्त बोझ है फिर भी पटवारी जनता का कार्य समयबद्ध निपटा रहे हैं जबकि पटवारी व कानूनगो को दो महीने से वेतन नहीं मिला है। तहसील प्रधान विक्रांत शर्मा ने कहा कि आज हम अपना गिरदावरी सहायक भत्ता, एरियर,एल.टी. सी,ए.सी.पी आदि जायज हक लेने के लिए सांकेतिक धरने पर बैठे हैं। इस अवसर पर अशोक शर्मा कानूनगो, सुमेर कानूनगो, मदन लाल कानूनगो, बीर सिंह कानूनगो, भँवरपाल पटवारी, मनोज वर्मा, शैलेन्द्र कुमार पटवारी, मोहनलाल पटवारी, राकेश, निखिल शर्मा, प्रदीप खनगवाल,परमिल पटवारी,शैलेन्द्र कुमार पटवारी ,सुखबीर काजल पटवारी, दयाराम ग्रेवाल,विनय पंकज,नितिन,रवि शर्मा, बलबीर,प्रदीप घनघस,अमित गौतम,हरकेश,पवन, प्रदीप, नरेश पटवारी, हर्ष छाबड़ा,संदीप रोहिल्ला,मंजीत नैन पटवारी आदि भिवानी तहसील के सभी पटवारी और कानूनगो मौजूद रहे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close