माता-पिता अपने बच्चों में नैतिक मूल्यों व संस्कार के साथ-साथ देशभक्ति की भावना भी पैदा करें: हलवासिया
जी लिट्रा वैली स्कूल में वीर बाल दिवस पर वीरों को श्रद्धासुमन अर्पित किए
भिवानी , (ब्यूरो): जी लिट्रा वैली स्कूल में वीर बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कविता, भाषण द्वारा वीर बाल शहीदों साहिबजादे जोरावर सिंह व फतेह सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्राचार्या डा. सुमन यादव ने वीर बालकों की बहादुरी व साहस को कभी न भूलने व उनके दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय शैक्षणिक निर्देशिका दिव्या गर्ग, प्रशासक एसके हलवासिया, ट्रस्टी अमन गर्ग व सभी स्टाफ सदस्यों तथा विद्यार्थियों ने वीर बालकों द्वारा अपने धर्म की रक्षा के लिए किए गए बलिदान व देशभक्ति के लिए समर्पित जीवन को याद किया। प्रशासक एसके हलवासिया ने विद्यार्थियों को अपने प्रेरणात्मक शब्दों में कहा कि यह वीर बाल दिवस सिक्खों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के वीर पुत्रों को अद्वितीय बलिदान और साहस के प्रति सम्मान जताने के लिए मनाया जाता है। हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश के प्रति तन-मन-धन से समर्पण के सदैव तत्पर रहें। बालपन से ही देशभक्ति की भावना प्रत्येक बालक में पनपती रहे। तभी हमारा देश उन वीरों को सच्चे श्रद्धासुमन अर्पित करेगा। सभी माता-पिता अपने बच्चों में नैतिक मूल्यों व संस्कार के साथ-साथ देशभक्ति की भावना भी आरोपित करें। विद्यालय परिसर में कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए वीर बालकों के जीवन पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया साथ ही वीर बालकों के बलिदान पर आधारित चलचित्र भी दिखाए गए। जोकि विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहे।
फोटो संख्या: 26बीडब्ल्यूएन 3
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बच्चे।