Games

कराटे में भी भिवानी के खिलाडिय़ों ने देश में अपनी अलग पहचान बनायी : कंवर लाल सिंह

कराटे प्रशिक्षण कैंप का समापन

भिवानी , (ब्यूरो): राजपूत धर्मशाला में जिला कराटे डू संघ भिवानी के तत्वाधान में चल रहे दो दिवसीय कराटे प्रशिक्षण कैंप का आज समापन हुआ । इस अवसर पर संघ के चेयरमैन कंवर लाल सिंह तंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । कैंप संचालक और भिवानी के मुख्य कराटे कोच डॉ. प्रवीण गहलोत ने बताया कि इस कैंप में भिवानी सिरसा व आस पास के गाँव के लगभग 60 बच्चों ने भाग लिया था । जिनमें यशस्वी , अर्जुन , अवनी , विवियन , परिका , परगण्या , रिशु , रेयांश , अरिजीत, कर्तव्य , परमांश और वन्स ने अपनी अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के आधार पर येलो बेल्ट प्राप्त की , वहीं मन्नत , अनन्या , सुशांत , गौरव और अमन ने ब्राउन बेल्ट प्राप्त । साथ ही लैविश , सुमित , धीरज और नीलेश ने इस कैंप में अपनी बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर ब्लैक बेल्ट प्राप्त किए । मुख्यातिथि ने सभी खिलाडिय़ों को बेल्ट एवं सर्टिफिक़ेट प्रदान किए । उन्होंने कहा कि भिवानी के खिलाड़ी आज हर खेल में देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है । कराटे में भी भिवानी के खिलाडिय़ों ने देश में अपनी अलग पहचान बनायी है । आज पूरे हरियाणा में सबसे ज़्यादा कराटे खिलाड़ी अगर सरकारी नोकरियों में हैं तो वो भिवानी ज़िले के हैं । स्थानीय राजपूत धर्मशाला में स्थित चैम्पियंस कराटे अकैडमी में सुबह शाम कऱीब 50 बच्चे कोच प्रवीण गहलोत से कराटे सीखते हैं । और यहा से कराटे सीखे हुए खिलाड़ी आज हरियाणा और भारत सरकार में अनेकों पदों पर अपनी सेवाएँ दे रहे हैं । उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के इस समय में कराटे को आत्मरक्षा के रूप में भी अपनाया जा सकता है । अभिभावकों को ज़्यादा से ज़्यादा अपने बच्चों को कराटे सिखाना चाहिए ताकि वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर देश व अपने माता पिता का नाम रोशन कर सके । और साथ ही अपने आत्मरक्षा भी कर सके । कैंप में कराटे की बारीकियां सिखाने के लिए जिला कराटे डू संघ भिवानी द्वारा सिरसा से कोच श्री अंग्रेज़ सिंह जी को बुलाया गया था । उन्होंने खिलाडिय़ों को बेहतरीन काता तकनीकी सिखायी और साथ ही आत्म रक्षा कि तकनीकों के बारे में अवगत कराया । इस अवसर पर सुशील कुमार , अंजली , सुखविंदर कौर , नसीब , राम , पंकज आदि खिलाड़ी वह खेल प्रेमी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button