एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा
जींद का सरपंच बलजीत सिंह सस्पेंड, आचार संहिता में विकास कार्य करवाने पर की कार्रवाई
जींद : जींद जिले के गांव दरियावाला के सरपंच बलजीत सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। इन्हें जींद डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने निलंबित किया है। बताया जा रहा है कि सरपंच को आचार संहिता में विकास कार्य करवाने पर सस्पेंड किया गया है। सरपंच के खिलाफ 9 सितंबर को ईमेल के माध्यम से शिकायत मिली थी। वहीं 25 अक्तूबर को सरपंच को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। सरपंच को आचार संहिता में दोषी पाए जाने पर सस्पेंड किया गया है।