एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार…उड़े परखच्चे, 2 युवकों की गई जान

करनाल : हरियाणा में आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला करनाल से सामने आया है जहां करनाल काछुआ रोड पर नहर पुल के डिवाइडर से से कार टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

बताया जा रहा है कि दोनों युवक होंडा इमेज कार से जा रहे थे। जब उनकी कार नहर पुल के पास पहुंची तो रफ्तार ज्यादा होने के कारण कार सीधी पुल के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद दोनों युवकों को अस्पातल ले जाया गया जहां दोनों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button