Games

जसप्रीत बुमराह से भी ‘बड़ा गेंदबाज’, 110 सालों में इसके जैसा कोई नहीं

बुमराह… बुमराह… बुमराह… इसमें कोई दो राय नहीं कि जसप्रीत बुमराह इस वक्त दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज हैं. मगर जिस गेंदबाज की हम बात करने जा रहे हैं, वो उनसे भी बड़ा है. उनसे भी बेहतरीन बॉलिंग औसत रखता है. पिछले 110 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में उसके जैसा कोई नहीं है. बेशक, उस गेंदबाज का नाम जानकर थोड़ी हैरानी होगी मगर जिस आधार पर हम ये बात कर रहे हैं, उस मामले में वही बुमराह से आगे है. हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के उस तेज गेंदबाज की, जो ना तो मिचेल स्टार्क हैं और ना ही पैट कमिंस, बल्कि उसका नाम है- स्कॉट बोलैंड.

वेस्टइंडीज के खिलाफ बोलैंड ने नाम की उपलब्धि

स्कॉट बोलैंड इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेल रहे हैं. इस दौरे पर ये उनका पहला ही टेस्ट है, जिसकी पहली पारी में उन्होंने 13.1 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए हैं. इस इनिंग में वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे. इसी टेस्ट की पहली पारी में गेंदबाजी के दौरान स्कॉट बोलैंड ने वो कामयाबी भी हासिल की, जिसने उन्हें बुमराह से आगे जाकर खड़ा कर दिया है.

स्कॉट बोलैंड तो बुमराह से भी बड़े गेंदबाज निकले!

टेस्ट क्रिकेट में कम से कम 2000 गेंदें फेंकने वाले गेंदबाजों के बीच स्कॉट बोलैंड अब सबसे कम औसत वाले गेंदबाज हैं. मतलब साल 1915 से लेकर अब तक कम से कम 2000 गेंदें फेंकने के बाद उनसे कम औसत वाला टेस्ट गेंदबाज कोई नहीं है. स्कॉट बोलैंड ने 2021 से 2025 के बीच 2000 या उससे ज्यादा गेंदें फेंकी है, जिस पर उन्होंने 17.33 की औसत से 59 विकेट लिए हैं.

स्कॉट बोलैंड ही नहीं ये गेंदबाज भी बुमराह से आगे

स्कॉट बोलैंड तो इस लिस्ट में टॉप पर हैं ही, लेकिन 3 और भी गेंदबाज हैं, जिनका बॉलिंग औसत बुमराह से कम रहा है. 1915 से अब तक कम से कम 2000 गेंदें फेंकने के बाद टेस्ट में जिन 3 और गेंदबाजों का औसत बुमराह से कम रहा है, उनमें ऑस्ट्रेलिया के बर्ट आयरनमोंगर हैं, जिन्होंने 1928-1933 के बीच 17.97 की औसत से 74 विकेट लिए. इंग्लैंड के फ्रैंक टायसन हैं, जिन्होंने 1954 से 1959 के बीच 18.56 की औसत से 76 विकेट झटके हैं.

भारत के अक्षर पटेल का भी लिस्ट में बुमराह से ऊपर नाम है. उन्होंने 2021-2024 के बीच 19.34 की औसत से 55 टेस्ट विकेट लिए हैं. मतलब जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में 5वें नंबर पर आते हैं, जिन्होंने 2018 से 2025 के बीच 19.48 की औसत से 217 विकेट लिए हैं.

Related Articles

Back to top button