मनोरंजन

‘जवान’ और ‘पठान’ के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ का ट्रेलर रिलीज

तीन मिनट का यह ट्रेलर कॉमेडी और इमोशन से भरपूर है। फिल्म में पंजाब प्रांत के लालतू गांव के हार्डी और उसके चार दोस्तों की कहानी है, जो पंजाब Punjab छोड़कर लंदन UK जाना चाहते हैं

मनोरंजन डेस्क । हि.स. । बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान Shahrukh Khan  की फिल्म ‘जवान’ और ‘पठान’ दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। यह साल शाहरुख के लिए बेहद खास है क्योंकि इन दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद किंग खान की अब एक और फिल्म आने वाली है। शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ Shahrukh Khan’s film ‘Dinky पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है। फिल्म के दो गाने और एक छोटा सा टीजर रिलीज होने के बाद से ही दर्शक इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब इंतजार खत्म हो गया और फिल्म ‘डंकी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

शाहरुख के फैंस और फिल्म प्रेमी इस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। तीन मिनट का यह ट्रेलर कॉमेडी और इमोशन से भरपूर है। फिल्म में पंजाब प्रांत के लालतू गांव के हार्डी और उसके चार दोस्तों की कहानी है, जो पंजाब छोड़कर लंदन जाना चाहते हैं। ट्रेलर से साफ है कि बल्ली, बग्गू, सुखी, मन्नू और हार्डी की दोस्ती की यह कहानी राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ के जरिए पेश की गई है।

इस ट्रेलर में राजकुमार हिरानी ने इन पांचों दोस्तों के लंदन जाने के सपने, इसके लिए अपनाए गए गैरकानूनी रास्ते और उनके सामने आने वाले संकट की झलक भी दिखाई है। ट्रेलर के डायलॉग से साफ है कि यह फिल्म राजकुमार हिरानी के खास हाथों में होगी। जिन अंग्रेजों ने भारत पर 100 साल तक राज किया, जिन्हें सिर्फ इसलिए लंदन का वीजा नहीं दिया गया क्योंकि उन्हें अंग्रेजी नहीं आती थी, क्या वे हिंदी जानते थे। ट्रेलर में शाहरुख का किरदार भी यही सवाल पूछता नजर आ रहा है।

इस ट्रेलर में हमें शाहरुख का एक युवा अवतार और एक बूढ़ा अवतार देखने को मिलता है। इसके साथ ही ट्रेलर में शाहरुख के साथ विक्की कौशल vikky kaushal, तापसी पन्नू tapsi pannu, बोमन ईरानी भी दिलचस्प किरदार में नजर आ रहे हैं। साफ है कि गंभीर मुद्दे पर हमेशा की तरह मजाकिया अंदाज में टिप्पणी करने वाले राजकुमार हिरानी ने ‘डंकी’ के मामले में भी वही हाथ इस्तेमाल किया है।

फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों को खूब पसंद आया है और लगातार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। फिल्म ‘डंकी’ के साथ प्रभास की ”सालार” भी रिलीज होगी, ऐसे में चर्चा थी कि ‘डंकी’ के मेकर्स रिलीज डेट को आगे बढ़ा देंगे, लेकिन राजकुमार हिरानी ने उस पर भी विराम लगा दिया है। किंग खान की ”डंकी” 21 दिसंबर 2023 को दुनियाभर में रिलीज होगी, जबकि प्रभास की ”सालार” Salaar 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी। इस साल के अंत में एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर साउथ बनाम बॉलीवुड का मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Related Articles

Back to top button