हरियाणा

एक ही चिता में किया तीन भाई-बहनों का अंतिम संस्कार

कर्ज से परेशान पिता ने चार बच्चों को दिया जहर, तीन की मौत

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । रोहतक । संवाददाता । हरियाणा के रोहतक के कबूलपुर गांव में चार बच्चों को जहर देने का आरोपी पिता पुलिस को छका रहा है। बुधवार अलसुबह पुलिस की टीम ने गांव में दबिश दी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आया। मंगलवार दोपहर 12 बजे के बाद से उसका मोबाइल फोन बंद है। पोस्टमार्टम के बाद तीनों बच्चों के शवों का बेरी रोड स्थित श्मशान घाट में एक ही चिता में अंतिम संस्कार किया गया। चाचा सुंदर ने चिता को मुखग्नि दी। इस दौरान जिला पार्षद जयदेव, गांव के सरपंच अमर व अन्य ग्रामीण और रिश्तेदार भी मौजूद रहे। उधर, हिना की हालत खतरे से बाहर है। हालांकि अभी वह पीजीआई में ही उपचाराधीन है।

पुलिस के मुताबिक कबूलपुर निवासी सुमन ने शिकायत दी है कि मंगलवार को उसके पति सुनील सुबह 7.00 बजे काम पर चला गया, जबकि वह भी तीनों बेटी व एक साल के बेटे को घर छोड़कर दिहाड़ी पर धान झाड़ने चली गई। उसे करीब एक बजे सूचना मिली कि जल्दी घर आ जाओ।

वह घर पहुंची तो घर के बाहर भीड़ जमा थी। उसके जीजा रामकिशन ने बताया कि बच्चों की तबीयत खराब है, उनको लेकर अस्पताल चले गए। वहां बेटी हिना से पता चला कि सुनील ने चारों बच्चों लिशिका (10) हिना (8) साल, दीक्षा (7), देव (1) को जहरीला पदार्थ खिला दिया। बाद में लिशिका, दीक्षा और देव ने दम तोड़ दिया।

सुमन का कहना है उसके पति ने कर्ज के कारण यह कदम उठाया है। सुमन के बयान पर ही पुलिस ने सुनील के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। दिए बयानों में यह नहीं बताया कि उसके पति ने किस-किस से कर्ज ले रखा था। अब पुलिस दोबारा महिला से पूछताछ कर कर्ज देने वालों तक पहुंचेगी ताकि पुख्ता तौर पर कारणों का खुलासा हो सके।

बुधवार को पुलिस ने तीनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिए। जांच अधिकारी सुरेंद्र दहिया ने बताया कि पोस्टमार्टम से यह पता नहीं लग सका कि कौन जहरीला पदार्थ देने से बच्चों का मौत हुई। इसलिए डॉक्टरों ने विसरा जांच के लिए मधुबन लैब भेजा है। विसरा रिपोर्ट आने के बाद पूरी तरह से मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

हत्या आरोपी सुनील फरार है। उसका मोबाइल फोन मंगलवार दोपहर से बंद आ रहा है। संभावित ठिकानों पर दबिश दे रहे हैं। तीनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। चौथी बच्ची की हालत खतरे से बाहर है। -प्रदीप दहिया, प्रभारी थाना शिवाजी कॉलोनी

Related Articles

Back to top button