चलती कार में हार्ट अटैक आने से फार्मासिस्ट की मौत, खाने-पीने के सामान के साथ ही शराब की बोतल भी बरामद
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चलती कार में हार्ट अटैक आने से फार्मासिस्ट की मौत हो गई। वह घर से हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए अपनी कार से निकले थे। घर से कुछ ही दूरी पर थे तभी उन्हें अटैक आ गया। घबराहट में उन्होंने कार को सड़क के किनारे...
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चलती कार में हार्ट अटैक आने से फार्मासिस्ट की मौत हो गई। वह घर से हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए अपनी कार से निकले थे। घर से कुछ ही दूरी पर थे तभी उन्हें अटैक आ गया। घबराहट में उन्होंने कार को सड़क के किनारे लगा दिया। राहगीरों की सूचना पर जब तक पुलिस पहुंची उनकी मौत हो चुकी थी। कार को खुद ही चला रहे थे। राहगीरों ने बताया कि उन्होंने कार को अचानक से रोक दिया। इसके बाद शीशे के सहारे टेक लगाकर बैठ गए। काफी देर तक एक ही दशा में बैठे होने के कारण लोग उनके पास गए। लेकिन कोई हलचल न होने पर पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रमोद की कार के अंदर से खाने पीने के सामान के साथ ही शराब की बोतल भी बरामद हुई है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजने के साथ ही कार से मिले सामान को भी जब्त कर जांच पड़ताल के लिए भेज दिया है। प्रमोद यादव जिस तरह से अपनी कार को चलाते हुए सुबह ऑफिस जा रहे थे और रास्ते में उन्होंने कार को सड़क किनारे लगाया। कार के बाहर मौजूद इलाके के लोग कुछ समझ पाते या प्रमोद यादव किसी से कोई मदद मांग सकते उससे पहले ही प्रमोद की मौत हो चुकी थी।
शुरुआती जांच पड़ताल के बाद प्रमोद यादव की मौत हार्टअटैक की वजह से होना लग रहा है। लेकिन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह का पता लग पाएगा।