उत्तर प्रदेश

कुशीनगर सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य नामांकन लेंगे वापस!, बीजेपी-सपा का खेल बिगाड़ने की नई तैयारी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में लोकसभा सीट पर मुकाबला अब काफी दिलचस्प हो गया है। इस सीट से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं निदर्लीय उम्मीदवार के रूप में उनके बेटे उत्कृष्ट मौर्य ने अपने ही पिता के...

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में लोकसभा सीट पर मुकाबला अब काफी दिलचस्प हो गया है। इस सीट से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं निदर्लीय उम्मीदवार के रूप में उनके बेटे उत्कृष्ट मौर्य ने अपने ही पिता के खिलाफ नामांकन भर दिया है। आज कुल भरे गये 18 नामांकन पत्रो में आठ खारिज हो गयें, जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य व उनके पुत्र उत्कृष्ट मौर्य का पर्चा खारिज नहीं हुआ। अब नाम वापसी का समय 17 मई है। अगर उत्कृष्ट मौर्य अपना नाम वापस नहीं लेते हैं तो स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके बेटे उत्कृष्ट मौर्य एक दूसरे के खिलाफ इस सीट पर चुनाव लड़ेंगे। यूपी की कुशीनगर सीट पर नामांकन की आखिरी तिथि 14 मई थी और इस सीट पर 1 जून को मतदान होगा।

कुशीनगर सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य नामांकन लेंगे वापस!,
बता दें कि उत्कृष्ट मौर्य ने बीते दिन मंगलवार को कुशीनगर कलेक्ट्रेट भवन पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल किया था। नामांकन के दौरान चौंकानी वाली बात यह थी कि इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बेटे के नामांकन में नही दिखाई दिए। बीते 9 मई को स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपना नामांकन आरएसएसपी से दाखिल किया हैं। सूत्रों की मानें तो स्वामी प्रसाद मौर्य अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।

गौरतलब है कि उत्कृष्ट को राजनीति में सफल एंट्री दिलाने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्या काफी कोशिश में हैं, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई। उत्कृष्ट दो बार यूपी की ऊंचाहार सीट से विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं लेकिन दोनों बार मामूली अंतर से उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा हैं। 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान भी सपा में रहते हुए मौर्य ने अपने बेटे के लिए ऊंचाहर सीट से टिकट की मांग की थी। हालांकि अखिलेश यादव ने उनकी मांग ठुकरा दी थी, जिससे स्वामी नाराज भी चल रहे थे।

Related Articles

Back to top button