एक्सक्लूसिव खबरेंराजनीतिराष्ट्रीय

तीसरी बार आमने-सामने हैं राम कृपाल और मीसा भारती, किसकी लगेगी हैट्रिक, किसको मिलेगा मौका?

नई दिल्ली, 13मई। बिहार की राजधानी पटना में दो लोकसभा सीटें हैं, जिसमें एक पटना साहिब और दूसरी पाटलिपुत्र. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट को काफी हॉट माना जा रहा है. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर भाजपा ने रामकृपाल यादव को उम्मीदवार बनाया है तो इंडिया ब्लॉक की तरफ से आरजेडी ने मीसा भारती को मैदान में उतारा है. मीसा भारती राज्यसभा सदस्य हैं और रामकृपाल यादव यहां से वर्तमान सांसद हैं.

इस लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें आती हैं जिनमें चार पर आरजेडी का कब्जा है तो दो सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है.

तीन बार से हार-जीत का अंतर रहा है 3-5 फीसदी
पिछले तीन बार के लोकसभा चुनावों में यहां से हार-जीत का अंतर 3-5 फीसदी का रहा है. इसलिए यह माना जा रहा है कि भाजपा के लिए यह लड़ाई अबकी बार आसान नहीं है. 2009 में इस सीट पर अंतिम बार जनतादल यूनाइटेड के रंजन प्रसाद यादव ने जीत हासिल की थी.

उसके बाद दो बार चुनाव हुए 2014 और 2019 में, जिसमें आरजेडी से बगावत करके भाजपा में शामिल हुए रामकृपाल यादव को जीत मिली. रामकृपाल के खिलाफ दोनों बार लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती मैदान में थीं.

तीसरी बार रामकृपाल और मीसा भारती का आमना-सामना
2024 के चुनाव में दोनों ही प्रत्याशी एक बार फिर से आमने-सामने हैं. इस सीट के इतिहास को देखते हुए इसके बारे में अनुमान लगा पाना काफी मुश्किल है कि ऊंट की किस करवट बैठेगा. लेकिन, चुनाव के नतीजे जो भी होंगे वो काफी कांटे की टक्टर वाले हो सकते हैं.

2014 के लोकसभा चुनावों में रामकृपाल यादव को 39.16 फीसदी वोट मिला था, जबकि आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती को 35.04 फीसदी वोट मिले थे. इस तरह से यह कहा जा सकता है हार-जीत का फासला 5 फीसदी से कम था. इसी तरह से 2019 के आम चुनावों यही दोनों लोगों का मुख्य मुकाबला था. जिसमें रामकृपाल यादव को 47.28 फीसदी और मीसा भारती को 43.63 फीसदी वोट मिले थे. इस बार भी हार-जीत का अंतर 3.65 फीसदी का था.

Related Articles

Back to top button