भाजपा नेता मोहित गोस्वामी ने 2 अप्रैल को रुद्रपुर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लालकुआं: भाजपा नेता मोहित गोस्वामी ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता की इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा में तो वह पूरी तन्मयता से उनका समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जमीनी स्तर से कार्य करते हैं वह सभी को साथ लेकर चलते हैं क्योंकि कांग्रेस पार्टी से भी लोग भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं। इससे यह समझा जा सकता है की कांग्रेस पार्टी से उनके कार्यकर्ता किस तरह नाराज है।उन्होंने कहा कि वह लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर अजय भट्ट के पक्ष में मतदान करने की अपील भी कर रहे हैं साथ ही जनता का रुझान भी भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के पक्ष में देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए महंगाई और बेरोजगारी का दिखावा करने का काम कर रही है जबकि मोदी सरकार में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने 2 अप्रैल को रुद्रपुर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए कहा कि यह एक ऐतिहासिक रैली होने जा रही है और प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में भारत स्वर्णिम काल की ओर अग्रसर हो रहा है।