उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

खनन पट्टे की आड़ में बिना अनुमति के चलाई जा रही है ट्रैक्टर करा मशीने

डोईवाला: सोंग नदी में खनन पट्टे की शुरुआत होते ही स्थानीय लोगों ने नाराज़गी जाहिर की है। लोगों की नाराज़गी का मकशद बिना अनुमति के ट्रैक्टर करा मशीन से खनन चुगान का कार्य करना है नदियों में खनन चुगान की शुरुआत होने से जहां मजदूरों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलने की उम्मीद थी, तो वहीं मशीनों से खनन चुगान होने की वजह से इन मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। हालाकिं स्थानीय लोगों का कहना है कि खनन चुगान के लिए मशीनों की अनुमति नही मिलती है लेकिन खनन लॉट मालिक मशीनों से काम करने की परमिशन का हवाला दे रहा है। इस पूरे मामले को लेकर डोईवाला एसडीएम ने कहा कि प्रशासन को इस तरह की अनुमति की कोई जानकारी नही है। और अब मामला संज्ञान में आने के बाद प्रशासन की टीम को मौके पर भेज कर इसकी जांच की जाएगी, ओर अगर बिना अनुमति के ट्रैक्टर करा मशीनों से खनन किया जा रहा होगा तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button