हरियाणा में हत्यारोपी बेटा गिरफ्तार: कुल्हाड़ी से वार कर की थी पिता की हत्या, रुपयों का बंटवारा किए जाने से था नाराज
हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव दोंगड़ा अहीर में 28 मार्च वीरवार को कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से पिता की निर्मम हत्या कर दी थी। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी बेटे धर्मपाल निवासी दोंगड़ा अहीर को गिरफ्तार कर लिया और वारदात में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी बरामद...
महेंद्रगढ़ : हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव दोंगड़ा अहीर में 28 मार्च वीरवार को कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से पिता की निर्मम हत्या कर दी थी। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी बेटे धर्मपाल निवासी दोंगड़ा अहीर को गिरफ्तार कर लिया और वारदात में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। आरोपी को बीते दिन शनिवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मृतक के बेटे रामपाल की शिकायत पर कनीना सदर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने जांच में पता लगाया कि जमीनी विवाद को लेकर एक बेटे ने वारदात को अंजाम दिया।
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक गांव दोंगड़ा अहीर निवासी रामपाल ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह तीन भाई हैं और अलग-अलग रहते हैं। उनकी जमीन नेशनल हाइवे 152 डी के अंतर्गत आ गई थी तो उसके पिता ने तीनों भाइयों के बीच बराबर रुपए बांट दिए थे। लेकिन उसका बड़ा भाई धर्मपाल इस बात से नाराज था और वह पिता से कई बार मारपीट भी कर चुका था। वीरवार की शाम को रामपाल को सूचना मिली कि उसके पिता को किसी ने तेजधार हथियार से चोट मारी है। रामपाल ने बताया कि उसे शक है कि उसके पिता की हत्या उसके बड़े भाई धर्मपाल ने की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।