अन्तर्राष्ट्रीयएक्सक्लूसिव खबरें

सिडनी के मॉल में आतंकी हमले से अफरातफरी, हमलावर समेत 7 लोगों की मौत

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के एक मॉल में घुसकर आतंकियों ने हमला कर दिया. ये हमला शनिवार को तब हुआ जब वहां खचाखच भीड़ थी. आतंकियों के हमले में हमलावर समेत 7 लोगों को मौत की खबर सामने आई है. हमले के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और हमलावर को मार गिराया.

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आतंकी हमले में हमलावर समेत 7 लोगों की मौत हो गई. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक सिडनी के एक शॉपिंग सेंटर में फायरिंग और चाकूबाजी के बाद इन 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. बाद में हमलावर भी मारा गया. इस घटना को सिडनी पुलिस आतंकी हमला मान कर चल रही है. हमले के बाद वहां मॉल में अफतरातफरी फैल गई. जान बचाने के लिए लोग चारों तरफ भागने लगे. पुलिस मौके पर पहुंची और मॉल में फंसे हजारों लोगों को बाहर निकाला गया है. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

न्यू साउथ वेल्स राज्य पुलिस ने कहा कि पूरे मॉल की घेराबंदी कर ली गई है. उधर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में भीड़ को मॉल से भागते और पुलिस की गाड़ियों और आपातकालीन सेवाओं को उस क्षेत्र में दिखाया गया है. जानकारी के मुताबिक हमलावर दो थे, जिसमें से एक को मार गिराया गया है. जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है.

कहां से आए थे हमलावर? जांच जारी

रिपोर्ट के मुताबिक ये आतंकी हमला बोंडी जंक्शन पर हुआ है. सिडनी पुलिस के मुताबिक हमलावरों का मकसद संभवत: दुकानदारों को निशाना बनाना था. मॉल कैंपस में इमरजेंसी सेवा बहाल कर दी गई है. लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने का निर्देश जारी किया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने शॉपिंग सेंटर पर गोलियों की आवाज सुनी, जिसके बाद लोगों को वहां से भागते देखा गया है.

खचाखच भरा हुआ था शॉपिंग सेंटर

न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने कहा कि ये हमला विशाल वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन मॉल परिसर में हुआ है, जोकि शनिवार दोपहर खरीदारों से खचाखच भरा हुआ था. फिलहाल मॉल को बंद कर दिया गया है और पुलिस ने लोगों से इस क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह किया है. पुलिस घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है. पुलिस ये तहकीकात कर रही है कि हमला कहां से आया था और उसकी मांग क्या थी.

Related Articles

Back to top button