हरियाणा

हरियाणा में छोरियों के जन्म पर फिर संकट! इस जिले में लिंगानुपात 862 पर सीमित…

अंबाला : अंबाला में एक बार फिर से सेक्स रेशों गिर गई है। पिछले 2 सालों से आंकड़ा 900 के पार चल रहा था लेकिन इस बार 862 पर सीमित हो गया है। जिसे बढ़ाने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है, इसके लिए अब किन्नर समाज भी अपनी भूमिका निभाएगा और बेटी के जन्म पर घर जाके नाच गाना करेगा।

जमाना चाहे कितना भी क्यों न बदल जाए लेकिन आज भी कई जगह लोग बेटियों के जन्म से न खुश दिखाई देते है और कुछ लोग तो ऐसे होते है जो जन्म से पहले ही बेटी को मार देते है।जनसंख्या को बराबर रखने के लिए एक तरफ सरकार कई कदम उठा रही है तो दूसरी तरफ एक बार फिर अंबाला की सेक्स रेशों डाउन हो गई है। पिछले दो सालों से जहां ये आंकड़ा 900 के पार था तो इस बार 852 पर पहुंच गया है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि ये रेशों दुबारा से बढ़ जाएगी। इस रेशों को बढ़ाने के लिए हर समाज मिलकर काम कर रहा है किन्नर समाज अपनी भूमिका निभा रहे हैं जगह-जगह पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहे हैं अवैध चल रहा है अल्ट्रासाउंड सेंटर पर रेड की जा रही है।

Related Articles

Back to top button