हरियाणा

प्रदूषण नियंत्रण की सख्ती: GRAP-4 के तहत तोशाम क्षेत्र में 250+ क्रशर हुए बंद

तोशाम। वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि के बीच दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता पर शनिवार शाम से ग्रेप-4 के प्रतिबंधों को लागू कर दिया गया है। इससे तोशाम क्षेत्र के खानक और खरकड़ी सोहान में खनन कार्य पर पाबंदी लग गई है। खनन कार्य बंद होते ही भवन सामग्री के भाव रविवार को डेढ़ सौ रुपये प्रति टन बढ़ाए गए।

हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) के प्रबंधक रविंद्र जाखड़ ने बताया ग्रेप-4 लागू होने से खानक और खरकड़ी सोहान के पहाड़ में खनन कार्य बंद हो गया। करीब 250 से अधिक क्रशर इकाइयां बंद होने से भवन निर्माण सामग्री का भाव डेढ़ सौ रुपये प्रति टन तक बढ़ गए हैं।
पाबंदी ज्यादा दिन रही तो भवन निर्माण सामग्री उपलब्ध होने पर भी संकट हो जाएगा। इससे लोगों का भवन निर्माण व विकास कार्यों पर एक बार फिर ब्रेक लग जाएगा। करीब 10,000 से ज्यादा लोग पहाड़ से जुड़े हैं। खनन कार्य बंद होने से सबसे बड़ा संकट डंपर मालिकों के सामने होता है। बंद के दौरान डंपरों की किश्त भरना बड़ा मुश्किल हो जाता है। इससे बाजार में मंदी का दौर आ जाएगा।

खनन बंद होते ही रविवार से महंगी हुई भवन निर्माण सामग्री

ग्रेप-4 लागू होने से खनन कार्य बंद हो गया है। क्रशर का भाव शनिवार को 750 सौ रुपये प्रति टन व रोड़ी का भाव 700 रुपये प्रति टन था। ग्रेप-4 लागू होते ही भवन सामग्री रोड़ी का भाव 850 रुपये प्रति टन किया गया जबकि क्रशर का भाव 900 रुपये प्रति टन हो गया।

Related Articles

Back to top button