हलवासिया विद्या विहार के छात्रों ने खेलों में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

भिवानी (ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार की दसवीं कक्षा की छात्रा सान्वी ने दिल्ली में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स शॉट पुट में स्वर्ण पदक प्राप्त करके न केवल विद्यालय का बल्कि अपने माता-पिता और हरियाणा राज्य का नाम भी रोशन किया है। छात्रा सान्वी खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में भी एक मेधावी छात्रा हैं। इसके अतिरिक्त छात्रा का शॉट पुट एथलेटिक्स व डिस्कस थ्रो खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन होने के कारण केंद्रीय सरकार द्वारा संचालित भारतीय खेल प्राधिकरण में भी चयन हो गया है और यह सितंबर माह में पुणे व बेंगलुरु में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों में भी भाग लेगी। वहीं दूसरी ओर माध्यमिक विभाग में आठवीं कक्षा के छात्र नकुल ने उड़ीसा में आयोजित जूनियर नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त करके विद्यालय एवं पूरे भिवानी शहर को गौरवान्वित किया। एक और हर्ष का विषय कक्षा आठवीं के छात्र कार्तिक कौशिक का अंडर- 14 फुटबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ जिसका आयोजन गुरुकुल भैयापुर लाडौत फुटबॉल कैंप रोहतक में 16 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चल रहा है। यह टूर्नामेंट आगामी दिनांक 24 अप्रैल से 29 अप्रैल 2025 तक कोल्हापुर महाराष्ट्र में आयोजित होगी। विद्यालय पधारने पर विद्यालय प्रशासन ने छात्रों को खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रार्थना सभा की वेला में विद्यालय प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत एवं प्राचार्य विमलेश आर्य ने छात्रों को मेडल पहनाकर व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्य विमलेश आर्य ने सभी छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल न केवल छात्रों का शारीरिक व मानसिक विकास करते हैं बल्कि उनका संपूर्ण सर्वांगीण विकास भी करते हैं। विद्यालय प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत ने भी विजेता छात्रों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें शुभ आशीष दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ विभाग प्रमुख एलेग्जेंडर दास, अमरेंद्र कुमार, सुवीरा गर्ग, खेल प्रशिक्षक राम भगत, प्रीति यादव, कविता तंवर, किरण मखीजा, प्रतिभा गोयल व नेहा इत्यादि विद्यालय का समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहा।