नकल रहित परीक्षाएं कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद: उपायुक्त कौशिक
संलिप्त पाए जाने पर नौकरी से होगा निष्कासित

भिवानी, (ब्यूरो): उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा है कि जिला प्रशासन नकल रहित बोर्ड परीक्षाएं करवाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि नकल रहित परीक्षाओं को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। नकल के मामले में अगर कोई संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई लाजमी है। उपायुक्त महावीर कौशिक व जिला पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने गांव तिगड़ाना और धनाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे व कंट्रोल यूनिट को भी चेक किया गया। निरीक्षण के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि सरकार की सख्त हिदायत है कि अगर नकल के मामले में परीक्षा केंद्र अधीक्षक अथवा निरीक्षक या अन्य कोई स्टाफ सदस्य संलिप्त पाया जाता है तो उसका नौकरी से निष्कासन तय है। उन्होंने कहा कि नकल रहित परीक्षाएं करवाने के लिए एसडीएम की फ्लाइंग स्क्वाड बनाई गई है। इसके अलावा संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी भी परीक्षाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नकल रहित परीक्षाएं करवाना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि नकल रहित परीक्षा के विषय को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी सभी एसडीएम, डीएसपी, जिला शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायती अधिकारी व सरपंचों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित गांव के सरपंच की जिम्मेदारी है कि उसके गांव के क्षेत्राधिकार में आने वाले परीक्षा केंद्र में नकल रहित परीक्षाएं सुनिश्चित करवाना है। जिला पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि जिला के परीक्षा केंद्रों में नकल रहित परीक्षाएं करवाने के लिए पुलिस की 10 पेट्रोलिंग पार्टियां काम कर रही हैं। एक पेट्रोलिंग पार्टी निर्धारित समय में आधा दर्जन से भी अधिक परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रही है। परीक्षा केद्रों के बाहर भीड़ इक_ी न होने देने के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में पांच-पांच पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। परीक्षा केंद्रों की छतों पर भी पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।